जन समस्या को लेकर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विंध्यवासिनी नगर का किया भ्रमण
जन समस्या को लेकर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विंध्यवासिनी नगर का किया भ्रमण
समस्याओं को जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों संग किया बैठक
वाराणसी, बुधवार 4 अगस्त। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने आज बुधवार को जन समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक के बाद मंत्री ने अधिकारियों को लेकर विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी महावीर मंदिर रोड का निरीक्षण भी किया, जहां लंबे समय से आईपीडीएस का कार्य चल रहा है जिसके चलते स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। मंत्री ने आईसीडीएस के अधिकारी को मौके पर ही निर्देशित कर शीघ्र से शीघ्र मलबा हटवा कर यातायात सुगम बनाने के निर्देश दिए। तेलियाबाग क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गली पेयजल की समस्याएं सामने आने पर उन्होंने साथ चल रहे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, वही तेलियाबाग क्षेत्र की एक गली में सोमवार से गली निर्माण के लिए नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जल निगम जलकल नगर निगम आईपीडीएस के अधिकारी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्रीय जनता बड़ी संख्या में मौजूद थी।