एसओजी सर्विलांस व सिंगरामऊ पुलिस ने इनामियां डकैतों को किया गिरफ्तार,
जौनपुर
सिंगरामऊ पुलिस व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम ने अंतरजनपदीय इनामिया डकैतों को किया गिरफतार,
चोरी की दो माटरसाईकिल, तीन देशी कट्टा व 6300 रुपया किया बरामद,
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के कुशल निर्देशन में एव क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मय हमराह एसएसआई सुधीर मिश्रा, का0 श्याम जी भारती व का0 अर्जुन यादव व का0 सुदीप सिंह व एसओजी टीम प्रभारी पर्व कुमार सिंह मय हमराह व सर्विलांस प्रभारी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अपराधी के दौरान मुखविर की सूचना पर अशोक हरिजन का हाता वहद ग्राम सिरकिना से थाना बदलापुर के मुकदमे से सम्बन्धित वांछित फरार पुरस्कार घोषित अभियुक्त डब्बू पाल उर्फ प्रदीप पाल पुत्र रामअशोक निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ व उसके सहयोगियों के साथ ग्राम चोरसण्ड थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मे डकैती डालने वाले है, इस सूचना पर मय टीम के साथ अशोक हरिजन के हाते के पास पहुँचकर देखा कि कुल सात बदमाश पीली नदी पुल के नीचे खाली स्थान पर एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे थे जिस पर एक बारगी दबिस दिया गया तो हम पुलिस वालो को देखकर भागने लगे घेराबन्दी करके दो मो0सा0 पर सवार चार अभियुक्तों को को पकड़ लिया तथा तीन अभियुक्त बदमाश भागने मे सफल रहे, पकड़े गये इनामिया अभियुक्त डब्बू पाल उर्फ प्रदीप पाल उपरोक्त व उसके साथियो सत्यम गौतम पुत्र चिन्तामणी निवासी लेदुका थाना बदलापुर जौनपुर सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान निवासी मरगूपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ अजीजुर्रहमान पुत्र इलियास निवासी चोरसण्ड थाना गौराबादसाहपुर जौनपुर के कब्जे से 03 नाजायज कट्टा व कार0 .315 बोर व 02 मो0सा0 व 6300 रूपया बरामद हुआ । सचिन चौहान व सत्यम गौतम जो थाना सिंगरामऊ में दिनांक 17.12.2020 को हुई छिनैती में शामिल थे, जिनके पास से 6300 रूपया बरामद हुआ। अभि0गण काफी शातिर किस्म के दुर्दान्त अपराधी है जिनका एक गिरोह है। ये विभिन्न शहरो में किराये पर मकान लेकर लूट/ डकैती/ छिनैती की योजना बनाकर अपराध कारित करते रहते है। जिनका लम्बा अपराधिक इतिहास है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर किया गया,