प्रधानमंत्री मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं आचार्य प्रमोद कृष्णम रहे मौजूद,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया, श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं, इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी लखनऊ में विभिन्न परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आज यूपी की धरती से भक्ति भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है, आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है, अभी आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है, प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा।कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं। आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उनको भी संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोला (आचार्य प्रमोद कृष्णम) ने कहा कि हर किसी के पास देने के लिए कुछ न कुछ होता है लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है, मैं सिर्फ अपनी भावना व्यक्त कर सकता हूं तो मै आचार्य जी से कहता हूं की अच्छा हुआ आपने कुछ नहीं दिया,आज ज़माना ऐसा बदल चुका है कि इस युग में अगर सुदामा श्री कृष्ण को एक पोटली चावल देते और वीडियो सामने आता तो सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल हो जाती और फैसला आता कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया था और भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे,
पीएम मोदी ने कहा, आज पहली बार भारत उस मकाम पर है जहां हम अनुसरण नहीं कर रहे, उदाहरण पेश कर रहे हैं। आज पहली बार भारत को टेक्नोलॉजी और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संभावनाओं के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है,