गरीब लोगों में वितरित किया गया कंबल
एसआरवी ग्रुप व फाउंडेशन द्वारा 500 गरीब लोगों में वितरित किया गया कंबल
दर्द भरे मौसम में कंबल पाकर लोगों के खिले चेहरे

वाराणसी। राजातालाब में एसआरवी ग्रुप व फाउंडेशन (सामाजिक संस्था) के द्वारा 500 गरीब, असहाय लोगों में कम्बल का वितरण किया गया। संस्था के डायरेक्टर सत्येंद्र पांडे ने बताया कि जिनका कोई नही उनको संस्था साथ देगा। कम्बल एवं खाद सामग्री व माक्स वितरण का वितरण किया। ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे परिवार जिनके घर की स्थिति बहुत ज्यादा दैनीय हो, जिनका साथ उनके अपने लोग साथ छोड़ दिये हैं, वैसे लोगो के बीच कर्तव्य निःस्वार्थ सेवा संस्था के द्वारा कम्बल वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे पुनीत कार्य हम लोग समय-समय पर करते रहते हैं। इस तरह से सामाजिक कार्य करना हम लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है। ऐसे कार्य संगठन के लोग मिलजुल कर करते हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम में जितने भी गरीब व असहाय लोग पहुंचे थे उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठाया गया था तथा उनमें मास्क मकर संक्रांति का पर्व होने के कारण खिचड़ी व कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में पहुंची मनोरमा देवी ने बताया कि यहां पर कंबल पाकर हमको बहुत खुशी मिली तथा हम दिल से ऐसी संस्था को धन्यवाद व आभार देते हैं। इस कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तेजतर्रार युवा समाजसेवी विशाल मिश्रा गणेश, संस्था के डायरेक्टर सत्येंद्र पांडे बन्धन अधिवक्ता अंकित पाण्डेय, राहुल यादव, भावेश, आकाश सिंह, अंकित, प्रदीप तमाम युवा साथी मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।