पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया निर्माणाधीन वीडीए कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश,
पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया निर्माणाधीन वीडीए कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण,
जल्द पूरा करने को दिया निर्देश
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने सोमवार को देर शाम दशाश्वमेध घाट के निकट निर्माणाधीन वीडीए कॉम्प्लेक्स का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री व पूर्ण हो चुके निर्माण की गुणवत्ता को परखा। संपूर्ण निर्माण स्थल का भ्रमण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।
भ्रमण के दौरान मंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कारीगरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि दो-तीन शिफ्ट में काम करवाकर कार्य को निर्धारित अवधि के भीतर पूर्ण करवाएं। वर्तमान समय में डेंगू के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए निरंतर फोगिंग व दवा छिड़काव हेतु निर्देशित किया। उक्त जगह पर रास्ते पर निर्माण सामग्री के रखरखाव पर कड़ा रुख अपनाते हुए, निर्देशित किया कि निर्माण सामग्री के लिए एक स्थल चिन्हित किया जाय जिससे कि राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े। पर्यटन व धर्मार्थ दृष्टि से हर समय भारी संख्या में लोगों का आना जाना उक्त रास्ते से होता है। इसके दृष्टिगत कॉम्प्लेक्स के दोनों तरफ पर्याप्त पैसेज के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। तथा सुरक्षा के दृष्टिगत स्पाई व्यू की व्यवस्था करने को कहा। ज्ञात हो कि वर्ष 1986 से उक्त कॉम्प्लेक्स का निर्माणकार्य लंबित था। किसी भी सरकार ने उक्त भवन के निर्माण करवाने की सुध नही ली। पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कार्यभार संभालते ही उक्त भवन के निर्माण कार्य करवाना शुरू कराया था।
इस दौरान मौके पर उपसभापति नरसिंह दास, दिलीप तुलस्यनी, वेदमूर्ति शास्त्री सुनील शर्मा, वीडीए, निर्माण निगम, पर्यटन विभाग के अधिकारी समेत क्षेत्रिय व्यापारी उपस्थित रहे।