अश्क संस्था द्वारा कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
अश्क संस्था द्वारा कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
वाराणसी, गुरुवार 29 जुलाई। सुंदरपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में फेलिसिया वर्ड्स पब्लिकेशन हाउस और अश्क-द हिडन इमोशन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम चार घंटो तक चला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेड एफएम के असिस्टेंट प्रोग्रामिंग हेड आरजे शशांक और कवित्री झरना मुखर्जी थी। अतिथि कलाकार के रूप में रोहिताश जायसवाल, जन्मजेय सत्यम, बद्री गुरु और अंश प्रताप सिंह “गाफिल” ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी कला से लोगो को आनंदित कर दिया। साथ में ही कुछ अन्य कलाकार जैसे की ख्याति सिंह, शिफाली वर्मा, हर्ष राइ, सर्वोत्तम, गरिमा श्रीवास्तव और अन्य 15 लोगो ने भी अपनी कविता के द्वारा लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में 80 से 100 की मौजुदी रही और लोगो ने कार्यक्रम को काफी पसंद भी किया। सौरभ तिवारी और ऋषभ पांडेय ने बताया कि यह उनका पहला कार्यक्रम था और पहला कार्यक्रम में इतने लोगो की प्रस्तुति से उम्मीद है की उनके मनोबल को एक अच्छी उड़ान मिलेगी। बता दें कि अश्क का ये 10 वा कार्यक्रम था। अश्क के संस्थापक विशाल मिश्रा ने लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।