किन्नरों के लिए वाराणसी में बनाया गया स्पेशल शौचालय
किन्नरों के लिए वाराणसी में बनाया गया स्पेशल शौचालय
कमच्छा सीएचएस की बाउण्ड्री पर निर्मित ’’प्रथम ट्रांसजेंडस शौचालय’’ का हुआ लोकार्पण
वाराणसी। भारतीय संस्कृति और न्यायपालिका तीसरे लिंग को मान्यता प्राप्त है जिन्हे समाज द्वारा किन्नर (ट्रांसजेंडर) भी कहा जाता है। महापौर मृदुला जायसवाल एवं गौरांग राठी, नगर आयुक्त द्वारा किन्नर समुदाय की सलमान चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता को दिनांक 14 फरवरी 2021 को ’’स्वच्छता दूत’’ मनोनित किया। समाज में ट्रांसजेंडर लोगों को कार्यस्थल, और सार्वजनिक होटलों या अन्य आवासीय स्थान ढूँढने, और स्वास्थ्य सेवाएँ ग्रहण करने, में आने वाले भेदभाव को दूर करने एवं समानता का संदेश देते हुए भारत सरकार द्वारा इस भेदभाव को दूर करने हेतु भारत में, 15 अप्रैल, 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें तीसरे लिंग के रूप में ट्रांसजेंडर्स की मान्यता एक सामाजिक या चिकित्सा मुद्दा नहीं है, बल्कि एक मानवाधिकार मुद्दा है। इस क्रम में महापौर द्वारा बाबा विश्वनाथ की नगरी जो अर्धनारेश्वर के रूप में भी पूजनिय है एवं प्रधान मंत्री के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी में कमच्छा सीएचएस की बाउण्ड्री पर निर्मित ’’प्रथम ट्रांसजेंडस शौचालय’’ का लोकार्पण किया। जहां पार्षद शीला भारद्वाज भी उपस्थित थी। वही किन्नर समुदाय की गुरू माँ शहनाज द्वारा इस सहरहनीय कार्य के लिए महापौर एवं नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी को सादर सहृदय धन्यवाद देते हुए भावुक हो उठी।
शहर के अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु (गीला कचरा हरे डस्टबीन में, सूखा कूड़ा नीले डस्टबीन में, खतरनाक कचरा लाल डस्टबीन में एवं सेनेटरी कचरा काले डस्टबीन) नगर निगम के साथ सदैव अपने समुदाय के साथ प्रतिभाग करने व जनता को भी अपने कचरे को इधर-उधर ना फेकने हेतु अपिल करेगें तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु प्रधान मंत्री द्वारा समस्त भारत वर्ष में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान मे प्रतिभाग करते हुए काशी नगरी को स्वच्छ, स्वस्थ्य बनाने में नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे ’’स्वच्छता संग्रम-2021’’में अपना बहुमूल्य योगदान देगें। जिससे विश्वविख्यात काशी की गरिमा स्वच्छता में भी सर्वेच्च बनी रहें और हम इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में प्रथम रैंक प्राप्त करगें।
उक्त लोकार्पण के साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा किन्नर समुदाय द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर समाज हित में किये जाने वाले स्वच्छता के प्रति कराये जाने वाले जनजागरूकता अभियान की सराहनिय प्रसंशा की गयी। शत्रुन्जय कुमार, प्रभारी अधिकारी, शौचालय द्वारा जायका सहायतित निर्मित ’’प्रथम ट्रांसजेंडस शौचालय’’ के उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में महापौर, नगर आयुक्त, एसपी सिंह मुख्य अभियंता, डा. एनपी सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी, रामसकल यादव, जेडएसओ एवं डा. अनुश्री श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी, आईईसी, जीएस वाष्र्णेय सफाई एवं खाद्य निरिक्षक को सहयोग हेतु सधन्यवाद ज्ञापन देते हुए लोकार्पण कार्यक्रम का समापन किया गया।