कृषि कानून के खिलाफ धरना दे रहे किसानों ने दिल्ली आगरा हाईवे पर टोल को कराया फ्री,

नए कृषि कानून के विरोध में किसानों ने शनिवार को हाइवे पर बने टोल को फ्री कराना शुरू कर दिए, किसानों ने सबसे पहले दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे के तुमसरा टोल को फ्री करवा दिया किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान सुबह 11:15 बजे यहां पहुंचे और टोल को फ्री करवा दिया बड़ी तादाद में किसानों को देखकर टोलकर्मियों ने टोल छोड़कर एक तरफ हो गए उन्होंने किसी भी प्रकार का विरोध नहीं किया,

किसान संघर्ष समिति के प्रधान महेंद्र चौहान के नेतृत्व में किसान हाईवे पर एक तरफ धरने पर बैठ गए ताकि ट्रैफिक की आवाजाही आराम से हो सके किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि कानून को रद्द करने की मांग कर रहे थे, हालात को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, तुमसरा टोल पर किसानों के पहुचने की खबर के बाद बदरपुर टोल पर भी पुलिस की हलचल बढ़ी,