किसानों को प्रशिक्षित कर दिया गया प्रमाण पत्र
किसानों को प्रशिक्षित कर दिया गया प्रमाण पत्र
वाराणसी, शुक्रवार 23 जुलाई। लंका थाना अंतर्गत राममूर्ति आईटीआई कालेज टिकरी में आयोजित उत्तर प्रदेश के गंगा के तटीय क्षेत्रों में खास एवं आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण औषधीय एवं सगंध पौधों के पौध सामग्री, उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान सगंध पौधों के तेल निकालने विधि, भंडारण एवं प्रसंस्कारण पर सीमैप के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ सुदीप टंडन ने व्याख्यान दिया। इसके बाद वैज्ञानिक ने किसानो ई- बाजार एवं मांग व पूर्ति विषय पर परिचर्चा की। आज सभी किसानो तथा प्रतिभागियों को सगंध फसलो के आसवन का सजीव प्रदर्शन डॉ कामिनी सिंह तथा प्रवीण ने कराया। समापन समरोह में कलिका सिंह क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी किसानो को सम्बोधित किया।समापन समारोह में किसानो तथा प्रतिभागियों को कलिका सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ राजेश वर्मा, डॉ कामिनी सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किया।अमित सिंह निदेशक एसपीओ, शोधार्थियों ज्ञान दीप शर्मा, अजय कुमार सोनकर, शैलेंद्र डागी और प्रवीण कश्यप द्वारा भी किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन कामिनी सिंह ने दिया।