भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट मे पूरा उत्तर भारत, फ्लाइट ट्रेन घंटो हुई लेट,सड़कों पर पसरा सन्नाटा,
लोंग भीषण ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके, जीरो विजिबिल्टी होने से यात्रा की रफ्तार हुई धीमी,
उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम और कोहरे का कहर जारी है पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते शीतलहर बढ़ी है मौसम विभाग के अनुसार आज भी कोहरे की सफेद चादर छाई रहेंगी घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो है,भीषण ठंड और घने कोहरे के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, भीषण ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग घरों में दुबके हुए नजर आ रहे हैं,घने कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हुई है,सड़कों पर 50 मीटर देखना भी मुश्किल हो रहा है,
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में आने वाले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है अगले कुछ दिनों तक लोगों को शीतलहर और घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है,
IMD के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है वहीं अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे रहने के आसार हैं. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, करीब 3 दिन बाद देश के उत्तर पश्चिम हिस्सों में ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई गई है,उत्तर भारत में जारी रहेगा सर्दी का सितम स्काईमेट के मुताबिक, देश में 13 से 16 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है वहीं 13 से 16 जनवरी के बीच सुबह के समय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने के आसार हैं,
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने का अनुमान है,
उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है,इसके अलावा अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है,
दिल्ली में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है IMD के अनुसार, राजधानी में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है,