कृषि निर्यात में गुणवत्तापूर्ण उपज की भूमिका पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन
प्रधानमंत्री भारत वर्ष का कृषि निर्यात पर संबोधन एवं कृषि निर्यात में गुणवत्तापूर्ण उपज की भूमिका पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन
वाराणसी गुरुवार 5 अगस्त। जैसा कि आप जानते हैं कि एपीडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। इसके प्रयासों के क्रम में 06 अगस्त 2021 को कृषि निर्यात में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद की भूमिका पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक महाप्रबंधक/क्षेत्रीय प्रभारी एपीडा डॉ. सी.बी. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के विभिन्न देशों में स्थित भारतीय राजदूतों तथा हम सभी को भी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करेंगे। संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री भारत से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि निर्यात/निर्यात रणनीति/विभिन्न राष्ट्रों को खेप के सफल निष्पादन के सभी तौर-तरीकों पर चर्चा की जा सकती है। इस अवसर पर 06 अगस्त, 2021 को सायं 04 बजे कमिश्नर हॉल, कमिश्नर कार्यालय में कार्यक्रम अयोजित हैं।