ह्रदय विभाग के कार्डियोथेरेसिक डिपार्टमेंट के हेड पर छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप
ह्रदय विभाग के कार्डियोथेरेसिक डिपार्टमेंट के हेड पर छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप
एमएस ऑफिस के सामने छात्रों ने जमकर किया धरना प्रदर्शन, लगाए नारे
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल के ह्रदय विभाग के कार्डियोथेरेसिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ संजय कुमार पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का आरोप है कि एक गरीब पेशेंट को उन्होंने एडमिट करवाया था और डॉ संजय उनका इलाज कर रहे थे लेकिन लगातार एक बाहरी फार्मेसी से दवाएं मंगवाते रहे और जब पेशेंट की हालत बिगड़ गयी तो उसे एम्स के लिए रेफर कर दिए तथा उसे एक्स ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे। छात्रों ने इस सम्बन्ध में बीएचयू के एमएस डा. केके गुप्ता से मुलाक़ात कर डॉक्टर संजय कुमार के सस्पेंशन की मांग की। वहीं एमएस की मानें तो इस विभाग की लगातार शिकायतें मिलती रहीं है। इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एक इंक्वायरी कमेटी बना दी गयी है, रिपोर्ट के आधार पर कर्रवाई की जाएगी। इसके पहले छात्रों ने काफी देर तक एमएस ऑफिस के बाहर धरना भी दिया। एमएस से मुलाक़ात करने वालों में से एक छात्र गिरीश सिंह ने बताया कि सर सुन्दर लाल अस्पताल के कार्डियोथेरोसिक विभाग के हेड डॉ संजय गुप्ता बेहद गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि डा. संजय पूरी तरह से दलाली में लिप्त हैं। हम लोग दो माह पहले एक गरीब पेशेंट को यहां एडमिट करने आये थे और उसे डॉ संजय ने देखने के बाद एडमिट किया। हम लोग चंदे से लगातार उसका इलाज करवाते रहे पर डॉ संजय लगातार बाहर की दवाएं एक ख़ास मेडिकल स्टोर भैरव मेडिकल स्टोर से लाने का दबाव बनाते। छात्र ने बताया कि उसके बाद ऑपरेशन के लिए हम लोगों से मेडिकल पर ही डेढ़ लाख रुपये जमा करवाए और ऑपरेशन के बाद कहा कि मरीज़ ठीक हो जाएगा पर जब मरीज़ ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने कहा कि आप लोग एम्स लेकर जाइये। छात्रों ने आरोप लगाया कि वो लगातार ऐसा मरीज़ों के साथ करते आ रहे हैं। इसलिए आज हम सभी ने एमएस से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई है। इस सम्बन्ध में सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ केके गुप्ता ने बताया कि आज छात्रों ने हम से मुलाकात की है और एक ज्ञापन कार्डियोथेरेसिक विभाग के एचओडी डॉ संजय कुमार पर लापरवाही को लेकर दिया है। उन्होंने कहा कि इस डिपार्टमेंट को लेकर पूर्व में भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं। एक इंक्वायरी कमेटी भी बनायी गयी है जो जांच कर रही है। ऐसे में सभी शिकायतों और आज की शिकायतों को लेकर अभी मै आईएमएस बीएचयू के निदेशक से मिलने जा रहा हूं। उनके द्वारा जो आदेश दिया जाएगा उसी आधार पर डॉ संजय के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।