पुलिस कमिश्नर वाराणसी के सख्ती के बाद लंका थाना अंतर्गत नरिया डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी,
डीजीपी डीएस चौहान ने इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को शाबाशी दी है,
जुलाई महीने में हत्यारों ने मां और बेटी की हतौडा और लोहे के रॉड से सर पर वार कर मौत के घाट उतारा था,दो सगे भाइ अतुल और अमन विश्वकर्मा ने मा बेटी के घर मे घुस कर की थी निर्मम हत्या,
👆अतुल विश्वकर्मा
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के लिए इस डबल मर्डर केस को सुलझाने का चैलेंज था ये ब्लाइंड डबल मर्डर की मिस्ट्री उलझी हुई थी,
👆अमन विश्वकर्मा
पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश ने लंका थाना प्रभारी रहे वेद प्रकाश राय को हटा न्यायालय प्रभारी रहे बृजेश कुमार सिंह को थाना प्रभारी लंका बना इस केस को चैलेंज के रूप में दिया था लगभग एक महीने बाद लंका पुलिस इस डबल मर्डर के घटना का पर्दाफाश करने में सफल हुई इसी क्रम में कल अपर पुलिस आयुक्त (अपराध मुख्यालय) संतोष कुमार सिंह भी लंका थाना पहुंचे थे और पूर्व थाना प्रभारी सहित वर्तमान थानाप्रभारी से इस घटनाक्रम की चल रही कार्यवाही की जानकारी ली थी,
लेकिन एक बार फिर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए इसको केस को वर्क आउट किया,
चोरी/लूट के इरादे से की गई थी ये हत्या, पुलिस ने हत्या में शरीक दो शातिर बदमाश तथा एक सूत्रधार को गिरफ्तार किया है,
हत्यारे दो सगे भाई अमन और अतुल विश्वकर्मा हैं, दोनो मूल रूप से भदोही के रहने वाले हैं,
विजय पाल नामक पड़ोसी ने दिया था लूट एवं हत्या का आइडिया,👆विजय पाल
दो तीन दिन रेकी की थी दोनो हत्यारों ने, फिर घटना वाले रात घर के पीछे वाले रास्ते से किया था प्रवेश,
हतौडा और लोहे के रॉड से सर पर वार कर मौत के घाट उतारा था मा बेटी को,
मां बेटी के दोनो मोबाइल फोन सहित ज्वैलरी और कैश भी बरामद हुआ है इन बदमाशों के पास से, इसमें से एक आरोपी अमन पहले भी नागपुर महाराष्ट्र में हत्या एवं चोरी के मामले में जेल जा चुका है,
तीनों बदमाशों को आज रिमांड के लिए न्यायलय में प्रस्तुत किया जाएगा,