विजय राजहँस मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोक सभा की दावेदारी को किया प्रस्तुत
विजय राजहँस मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोक सभा की दावेदारी को किया प्रस्तुत
क्या भारत देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो शिक्षक क्यों नहीं : श्रीनिवास पांडे
वाराणसी। विजय राजहँस मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्रीनिवास पांडे ने प्रेस वार्ता कर लोकसभा की दावेदरी प्रस्तुत की। उन्होंने प्रेस वार्ता मे कहा कि जब एक आम चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो एक सामान्य शिक्षक क्यो नही। जो जमीनी स्तर से जुड़ा है। जो समाज की प्रगतिशीलता मे अहम योगदान देता है। हमारी संस्था विगत 5 वर्ष से समाज के लिये अपने पैसे से कार्य किया है। हमारी लोकसभा की दावेदारी इस कारण भी बनती की हम एक मध्यमवर्गी है जो मध्यम वर्ग का सोचते है। क्योंकि आज तक जितनी भी सरकार हुई सब ने या तो अमीर वर्ग का सोचा। कोई भी गरीब वर्ग का नही सोचता। क्योकि मैं विगत 20 वर्ष से 20 वर्ष की अवस्था से पढ़ा रहा। टेम्पो ई रिक्शावाला मे जाता रहता तो उनकी मानसिकता को भली भांति जानता, अगर सांसद का चुनाव जीत गया तो मैं इनके बीच ही रहूगा। जिससे इनकी समस्या को जान सके। किसान, कुम्हार मल्लाह सभी के बीच रह कर इनकी समस्या को जनता हूँ। मेरा संकल्प है मैं इनकी समस्या को दूर कर एक नये समाज की नींव रख दूँगा।