शहर के विभिन्न इलाकों में स्थापित किया गया वीणा वादिनी का प्रतिमा
शहर के विभिन्न इलाकों में स्थापित किया गया वीणा वादिनी का प्रतिमा
विधि विधान से पूजा कर कोरोना के समूल नाश के लिए की गई प्रार्थना
वाराणसी। बाबा भोले की नगरी में मां सरस्वती के पूजा की धूम मची हुई है। शहर के विभिन्न स्थानों पर लोग पूजा पंडालों में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा अर्चन कर रहे हैं। पंडालों में छोटे बड़े सभी लोग जयकारे लगा रहे हैं जिससे क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। लोगों ने माता सरस्वती से प्रार्थना किया कि लोगों के घर सुख समृद्धि की वर्षा हो तथा कोरोनावायरस का नाश हो। पूजा पंडालों के साथ-साथ लोग घरों में भी सुख समृद्धि की कामना से पूजा कर रहे हैं। इस दौरान पूजा पंडालों में प्रसाद वितरण सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्रों से भक्ति की रसधार बह रही है। जिसमें भक्ति गाना बजाया जा रहा है। प्रतिमा स्थापना तथा पूजा पाठ के क्रम में पंचायती चबूतरा नवाबगंज दुर्गाकुंड स्थित मां दुर्गे स्पोर्टिंग क्लब, भदैनी स्थित जन सेवा परिषद, भदैनी स्थित भदैनी पानी टंकी स्पोर्टिंग क्लब, नगमा मछली बंदर मठ के सामने जय मां शीतला स्पोर्टिंग क्लब, और नगवा गंगोत्री विहार कॉलोनी स्थित न्यू विद्या स्पोर्टिंग क्लब में माता का सुंदर प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ किया जा रहा है।