युवा अपना दल ने पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया प्रदर्शन
युवा अपना दल ने पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया प्रदर्शन
मोटरसाइकिल को धक्का देते हुए पैदल चलकर जताया आक्रोश
वाराणसी, मंगलवार 3 अगस्त। अपना दल युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कन्दवा से डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध जुलूस निकाला है, जो चितईपुर चौराहा से होते हुए कंचनपुर गेट पर आकर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मोटरसाइकिल को पैदल खींच कर आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के कारण आम लोगों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। डीजल की कीमतें बढ़ने से किसानी का लागत मूल्य बढ़ गया है, जबकि कृषि उत्पादों का दाम नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। केंद्र सरकार यदि महंगाई पर रोक नहीं लगाती है तो भारी जन आक्रोश से सरकार को दो चार होना होगा। जो सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। कार्यक्रम का नेतृत्व अपना दल युवा मंच के रोहनिया विधानसभा के अध्यक्ष प्रभु पटेल ने किया। जिसमें प्रमुख रुप से प्रदेश महासचिव सुरजीत सिंह, वाराणसी मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, सिप्पू पटेल, अवधेश पटेल, कमलेश पटेल, राहुल सिंह, अशोक, संदीप पटेल, राजेश्वर पटेल समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।