बरेका महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिया संदेश
बरेका महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिया संदेश
वाराणसी। राष्ट्रीय महिला दिवस पर बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक ने महिलाओं को संंम्बोधित किया। बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजलि गोयल ने कहा कि महिलाएं अपने आप को सिर्फ घर परिवार तक सीमित न रखें। उन्हें घर की चारदीवारी से बाहर निकल कर हर जिम्मेदारियों का पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामना करने का जज़्बा व हौसला बनाये रखने की बख़ूबी कोशिश करते रहना चाहिए। मन में यह गांठ बांध लेने की जरूरत है कि दुनिया का कोई भी काम असंभव नहीं है। जरूरत है बस अपने अंदर के हौसले व जुनून को सदैव बनाए रखने की। साथ ही उन्होने हर महिला को उसके परिवार व समाज के सपोर्ट की भी जरूरत है। हमें अपनी सोच के दायरे को इतना बढ़ाना होगा की कामयाबी के जिस सपने को हम देखें उसे पूरा करके ही दम ले। कोई भी काम हमारे लिए असंभव नहीं है बस उस काम के प्रति खुद को फोकस करने की जरूरत है। मुझे गर्व है बनारस रेल इंजन कारखाना की महिला रेल कर्मियों ने रेल इंजन उत्पादन अपना भरपूर सहयोग दिया है। जो हम सबके लिए एक मिसाल है।