सड़क पर भरे सीवर के पानी में पलटा ई रिक्शा, कई महिलाएं घायल
सड़क पर भरे सीवर के पानी में पलटा ई रिक्शा, कई महिलाएं घायल
वाराणसी, सोमवार 26 जुलाई। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र के आसि चौराहे पर विगत कई दिनों से जमा सीवर के पानी में एक ई-रिक्शा पलट गई जिसमें सवार कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। आसि से दुर्गाकुंड जाने वाले मार्ग पर विगत कई महीनों से सीवर का पानी जाम हो गया है। सीवर का पानी सड़क पर कई फुट जमा हो गया है। जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है आज सुबह 9:00 बजे दुर्गा कुंड की तरफ से आ रही एक ई-रिक्शा पलट गई जिसमें सवार महिलाएं घायल हो गई। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस मार्ग पर विगत कई महीनों से सीवर का पानी भरा हुआ है। लेकिन अधिकारी सुनते नहीं है यहां के लोगों ने नगर निगम, विधायक सौरभ श्रीवास्तव से कई बार इसकी शिकायत की, सोशल मीडिया पर भी इसे कई बार वायरल किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज ई-रिक्शा पलट जाने से जो महिलाएं घायल हुई हैं। वह काशी में दर्शन पूजन करने के लिए आई हुई थी। स्थानी नागरिक ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि की बात है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में इस तरह की स्थिति बनी हुई है। वहीं पार्षद मेरे शर्मा से बात करने पर बताया गया कि इसको लेकर कई बार नगर निगम लिखित और मौखिक शिकायत किया जा रहा है फिर भी नगर निगम आंखें मूंदे हुए हैं।