मिशन शक्ति अभियान में पुलिस द्वारा 1713 बालिकाओं/ महिलाओं को सुरक्षा संबंधित जानकारी दें जागरूक किया गया,
वाराणसी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के दिशानिर्देश में जनपद में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु चलाये जा रहे (मिशन शक्ति) अभियान के अन्तर्गत वाराणसी पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेज व सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं/बालिकाओं के बीच जाकर पोस्टर/बैनर/पम्पलेट/आडियों/विडियो क्लिप के माध्यम से सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरों (112,1098,1090,181,1076,108,102) की जानकारी देकर जागरूक किया गया,
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति पुलिस टीम जागरुकता अभियान चलाते हुए 123 स्थानों पर प्रचार-प्रसार कर कुल 3263 महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया। मिशन शक्ति से सम्बन्धित 582 पर्चे वितरित किये गये। एण्टीरोमियो स्क्वाड द्वारा कुल 128 स्थानों पर भ्रमण/चेकिंग करते हुए कुल 1713 महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया तथा मनचलों के विरुद्ध कार्यवाही करते 01 के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही व 01 के विरुद्ध 294 भादवि की कार्यवाही करते हुए 49 शोहदों से पूछताछ एवं सख्त हिदायत दी गयी,