जिलाधिकारी वाराणसी की सख्ती के बाद मानसिक अस्पताल के डॉक्टर हरकत मे आए,
लापरवाही अस्पताल प्रशासन की हुई उजागर डीएम द्वारा गठित जांच कमेटी में ,
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा पंहुचे मानसिक अस्पताल ,
मरीजों की आकस्मिक मौत पर अस्पताल प्रशासन पर उठा सवाल,
अस्पताल प्रशासन ने अपनी कमी छुपा मरीजों की मौतों को गर्मी की वजह बताई,
मीडिया द्वारा मौत की खबर की जानकारी मिलने के बाद डीएम वाराणसी कौशल राज शर्मा ने संज्ञान ले जांच कमेटी बना कड़ी कार्यवाही करने का दिया था आदेश,
जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा के अनुसार मानसिक चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की तथा ईलाज की गुणवत्ता की जांच हेतु ADM प्रोटोकॉल और CMO की जांच समिति ने कल अस्पताल प्रशासन की कई लापरवाही उजागर की थी जिस पर रात को ही निदेशक को पत्र जारी करके 24 घंटे में आज शाम तक कई बिंदुओं का अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए थे। उसी के क्रम में आज सभी इनडोर मरीजों की विस्तृत जांच भी चिकित्सकों की टीम के द्वारा होनी थी जो शुरू करा दी गई है। अस्पताल के चिकित्सकों को वार्ड वार जांच हेतु नामित करते हुए सभी की शुगर, रक्तचाप, ECG अन्य चेक अप कराए जा रहे हैं। इसके लिए बाहर से चिकित्सक लगाए गए हैं। आवश्यकता होगी तो कल भी ये कार्य चलेगा। गर्मी को देखते हुए जो भी व्यवस्थाएं होनी चाहिए उनमे के काफी ठीक हुई हैं और उनको आज पूर्ण कराया जा रहा है। अस्पताल की आय व्यय, संसाधनों का उपयोग आदि वित्तीय जांच हेतु अलग से मुख्य कोषाधिकारी की अध्यक्षता में 3 सदस्य समिति गठित की गई है जो आज से जांच शुरू करेगी।