वाराणसी : सपा के एमएलसी प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
वाराणसी |समाजवादी पार्टी के वाराणसी खण्ड स्नातक प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने आज जनसम्पर्क किया. इसके तहत आशुतोष सिंहा ने डाफी, नुआंव, नरोत्तमपुर, टिकरी और रमना में जनसम्पर्क कर स्नातकों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। सुजाता यादव ने नोटबन्दी के चौथी बरसी के अवसर पर ग्रामसभा नरोत्तमपुर में इसे देश का सबसे बड़ा आर्थिक भ्र्ष्टाचार बताते हुए अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाला निर्णय बताया ।
आशुतोष सिन्हा ने लोगोंं से कहा की सरकार द्वारा नोटबन्दी के निर्णय से आमजन को सड़क पर लाने का काम किया है। पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा स्नातक और शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी के विजय के लिए समाजवादियों ने कमर कस लिया है । ग्रामसभा भ्रमण में समाजवादियों ने पूर्व विधायक राजितराम यादव जी के निधन पर शोक प्रगट करते हुए 2 मिनट का मौन रख आत्मा शांति की कामना की गई।
गाँव भ्रमण में प्रमुख रूप से – स्नातक प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा के साथ पूर्व पार्षद वरुण सिंह , ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल , युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , महिला सभा जिलाध्यक्ष रेखा पाल , पूर्व जिलाउपाध्यक्ष मनीष सिंह , जिला सचिव विवेक यादव , नगर सचिव आलोक गुप्ता , युवजनसभा जिलाउपाध्यक्ष संजय यादव , नवीन श्रीवास्तव , राजेश वर्मा गुड्डू , प्रियांशु यादव मौजूद रहे ।