प्रधानमंत्री के देव दीपावली पर्व मे उपस्थित होने की सुरक्षा दृष्टि से सुरक्षा जायजा लेने मुख्य सचिव गृह एवं मुख्य सचिव सूचना वाराणसी पहुंचे
वाराणसी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशानुसार प्रधानमंत्री के आगामी देव दीपावली कार्यक्रम में उपस्थित होने की सुरक्षा दृष्टि से मुख्य सचिव गृह एवं मुख्य सचिव सूचना वाराणसी पहुंचे,
मुख्यमंत्री के दूत के रूप में आए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने प्रधानमंत्री के आगामी दौरे की व्यवस्थाओं का लिया जाएगा,
सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं से संबंधित स्थानीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,
प्रधानमंत्री के आगामी तीस नवंबर 2020 को देव दीपावली पर्व पर आगमन के दृष्टिगत रखते रखते हुए योगी आदित्यनाथ के दूत के रूप में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को तूफानी दौरा कर वाराणसी में किए जा रहे तैयारियों का स्थलीय जायजा लिया गया, मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों को अब तक किए गए व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के बाबत विस्तार से जानकारी दी, अधिकारियों ने श्री काशीविश्वनाथ कॉरिडोर एवं वहां ललिता घाट से राजघाट तक मोटर बोट के द्वारा पूरे व्यवस्थाओ का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की घाट पर चप्पे-चप्पे पर नजर रहीं,
सीढ़ी पर छोटा सा दुकान लगाकर माला, फूल, दीपक बेच रही आशा के पास अपर मुख्य सचिव गृह एवं अपर मुख्य सचिव सूचना अचानक पहुंचकर बूढ़ी विक्रेता आशा का हालचाल जाना, कोरोना के बाद अब उनके आय के संबंध में आवश्यक जानकारी लिया,