पुलिस अधीक्षक ने जिगना थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने जिगना थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश
मीरजापुर, शनिवार 17 जुलाई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने जिगना थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों व रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, बैरक, भोजनालय, हवालात आदि का भी निरीक्षण किया। आगामी बकरीद व श्रावण मास के मद्देनजर क्षेत्र के सम्मानित एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों तथा मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर , शासन/प्रशासन द्वारा जारी निर्देश से अवगत कराने तथा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए आगामी पर्व को अमन-चयन के साथ मनायें जाने के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को निर्देशित किया। महिला हेल्प डेस्क के कार्यों व अभिलेखो का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए। थाना परिसर भम्रण के दौरान साफ-सफाई एवं मालो के रखरखाव तथा थाना क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त/फुट पेट्रोलिंग करने के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक जिगना को निर्देशित किया। कोविड-19 के मद्देनजर साफ-सफाई एवं सुरक्षा के विषय में सावधानी बरतने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाने पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो का समयबद्ध निस्तारण कराने, पंजीकृत अभियोगो की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमों मे प्रभावी पैरवी, एनसीआर के प्रकरणों मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए सर्तक दृष्टि रखने व जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन/निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटरों/पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए निगरानी, महिला सम्बन्धी अपराधों एवं पॉक्सो एक्ट के मुकदमें की प्रभावी पैरवी करते हुए साक्ष्यों का समयबद्ध न्यायालय में परीक्षण कराकर दोषियों को सजा दिलाने के सार्थक प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा शासन द्वारा चलायें जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जिगना प्रणय प्रसून श्रीवास्तव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक थाना दिवसाधिकारी उप निरीक्षक काशी सिंह, हेड मोहर्रिर उमाशंकर यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर राजकुमार यादव, महिला हेल्प डेस्क पर महिला कांस्टेबल कृष्णा देवी सहित थानें के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।