बैठक में अनुपस्थित 4 जोनल मजिस्ट्रेट को कारण बताओ नोटिस जारी
जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की पहली बैठक कमिश्नरी सभागार में हुई संपन्न
बैठक में अनुपस्थित पाए गए 4 जोनल मजिस्ट्रेट को कारण बताओ नोटिस हुआ जारी
वाराणसी, सोमवार 22 फरवरी। पंचायतों के आगामी सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की पहली बैठक सोमवार को कमिश्नरी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा मतदेय स्थलों से सम्बन्धित भरे जाने वाले प्रारूप पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रत्येक कालम को भरना बताया। 23 फरवरी को अपराह्न 4 बजे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर और सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपने जोन की सूचना निर्धारित प्रारूप पर भरकर कमिश्नरी सभागार में उपलब्ध करायेंगे।
इस प्रारूप से मतदेय स्थल पर पेयजल, भवन, रैम्प, बिजली, कक्ष संख्या, फर्नीचर, सड़क, मतदाताओं हेतु छाया, टेलीफोन और शौचालय आदि सुविधाओं की जानकारी होने के पश्चात पाई गई कमियों को समय से दूर कराया जायेगा। बैठक में 31 जोनल मजिस्ट्रेट और 108 सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। बैठक में समय से दूरभाष पर सूचना देने के बावजूद उक्त महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार शर्मा अधिशासी अभियंता, षष्टम निर्माण खंड एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट में अनिल कुमार दिनकर सहायक आयुक्त कमिश्नर प्रशासन (वाणिज्यकर ), उपेंद्र कुमार सिंह चौधरी, सहायक आयुक्त डिप्टी कमिश्नर प्रशासन(वाणिज्यकर ) एवं गिरीश चंद्र मिश्र संयुक्त आयुक्त आबकारी आयुक्त वाराणसी द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया।
जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। पंचायतों की आगामी समान्य निर्वाचन 20 21 को सकुशल एवं निविर्द्धन रूप से संपन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कराए जाने हेतु उदय प्रताप कॉलेज (RMST) का निरीक्षण कर चयन किया गया है। जिसमें सभी मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।