रक्तदान जागरूकता और युवा नेतृत्व विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन
बीएचयू एनएसएस व रेड रिबन क्लब के द्वारा दो दिवसीय रक्तदान जागरूकता और युवा नेतृत्व विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय रक्तदान जागरूकता और युवा नेतृत्व विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की संयुक्त निदेशक डॉ गीता अग्रवाल ने ऑनलाइन माध्यम से करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक अनुज दिक्षित ने स्वयंसेवकों को रक्तदान के विविध पक्षों की जानकारी दी। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में चिकित्सा विज्ञान संस्थान के रक्त अधिकोष के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप कुमार ने रक्तदान और उसके वैज्ञानिक पक्षों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी उन्होंने दिए। कार्यशाला की अध्यक्षता काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने की। उन्होंने बताया कि भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कल राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रक्तदान कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।