दलित उत्पीड़न को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने सिंहद्वार पर किया प्रदर्शन
वाराणसी। प्रदेश लगातार हो रहे दलित उत्पीड़न को लेकर गुरुवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय आह्वान पर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। बीएचयू सिंहद्वार पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में बीएचयू और काशी विद्यापीठ इकाई के छात्रों ने प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी किया।
इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार दलित वर्ग पर अत्याचार किया जा रहा है, जो सरकार के कुपोषित मानसिकता को दर्शाता है। प्रतिदिन प्रदेश में कहीं न कहीं दलितों का शोषण होता रहता है उन्हें सरकार के औपचारिक ठेकेदार प्रताणित करते रहते हैं, दलित महिलाओं के साथ बलात्कार, दलितों कि हत्या, इस सरकार की कार्यशैली बन चुकी है। जहाँ किसी भी जाती का व्यक्ति विशेष सुरक्षित नही है। धरने में अनिक सिंह,अभिषेक गिरी, अमन सिंह,दीपक राजगुरु, सौरभ यादव, प्रभु, अंकित, कृष्णकांत आदि छात्र उपस्थित रहे।