न्यायालय मे लगे पंखे एसी ख़राब होने की शिकायत अधिवक्ताओं ने जिला न्यायाधीश से की शिकायत,
प्रचंड गर्मी मे अधिवक्ताओं को चक्कर व सिर दर्द आने की शिकायत बढ़ी,
वाराणसी जिला जज की अदालत में काफी भीड़ होने तथा प्रचंड गर्मी की वजह से अधिवक्ताओं को चक्कर आना व सिर दर्द की समस्या आम हो रही है इसके बाबत आज दिन में दो बजे जिलाजज वाराणसी अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत मे सुनवाई कर रहे थे तभी वरिष्ठ अधिवक्ता शिवानंद पांडेय व सेंट्रल बार व बनारस बार के पूर्व उपाध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी द्वारा अदालत में ही अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रार्थना पत्र जिला जज को दिया गया और उन से निवेदन किया गया की वाराणसी के अदालत कक्ष में लगे हुए पंखे अत्यंत धीमे चल रहे हैं और एसी खराब पड़े है तथा वाटर कूलर भी खराब काफी दिनों से पड़ा हुआ है जिसकी वजह से अधिवक्ताओं को गर्मी मे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अधिवक्तगण वादकारियों का पक्ष भी ठीक से अदालत के समक्ष नहीं रख पा रहे हैं जिस पर भरी अदालत में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने इस प्रार्थना पत्र का समर्थन किया जिस पर जिला जज वाराणसी ने अपने नाजिर से रिपोर्ट तलब की,
अधिवक्ताओं की समस्या पर प्रार्थना पत्र दिए जाने की चर्चा कचहरी में सब ओर हो रही है और सभी लोग इस समस्या के समाधान को लेकर आशान्वित है,