न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्तागण मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच यूपी कॉलेज मैदान मे होगा,
जनपद एवं सत्र न्यायाधीश वाराणसी व दी सेंट्रल बार एसोसिएशन व दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित किया गया है,
सेंट्रल बार अध्यक्ष मुरलीधर सिंह टीम के कप्तान के रूप में तथा न्यायिक अधिकारी गण की ओर से माननीय संजीव पांडे जनपद न्यायाधीश कप्तान के रूप में तथा माननीय केपी सिंह जिला जज,(लारा) माननीय अश्वनी दुबे जिला जज,( MACT,) माननीय अरविंद कुमार श्रीवास्तव जिला जज,(परिवार न्यायाधीश वाराणसी,,) माननीय श्री पी एन राय (जिला जज,) तथा माननीय हरिशंकर सिंह उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य, व माननीय अरुण त्रिपाठी माननीय ब माननीय विनोद कुमार पांडे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य, द बनारस बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश सिंह महामंत्री कमलेश सिंह यादव, सुरेंद्र नाथ पांडे महामंत्री (सेंट्रल बार एसोसिएशन) पूर्व अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा, पूर्व महामंत्री विवेक सिंह, पूर्व महामंत्री कमलेश सिंह (कमलू) पूर्व महामंत्री प्रदीप राय, व पूर्व अध्यक्ष व पूर्व महामंत्री तथा समस्त अधिवक्ता गढ़ की गरिमामई उपस्थिति में खेला जाएगा,आयोजक कर्ता अधिवक्ता जेपी सिंह एवं अधिवक्ता संजय सिंह के अनुसार दिनांक 15, 12 ,2024 को प्रातः 9:00 बजे से उदय प्रताप क्रीडा मैदान में खेला जायेगा,