राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मलदहिया में किया बृहद पौधरोपण
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल संग सॄंजन सामाजिक विकास न्यास ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मलदहिया में किया बृहद पौधरोपण
वाराणसी, सोमवार 19 जुलाई। सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व बल ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मलदहिया वाराणसी में किया गया बृहद पौधरोपण जिसमें महोगनी, मौलश्री, कंजी और बादाम आदि के पौधे लगाए गये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या सागर राय (महानगर अध्यक्ष भाजपा) वाराणसी थे तथा विशिष्ट अतिथि कालिका सिंह (निदेशक पर्यावरण विभाग वाराणसी मंडल) व सुरेश कुमार मिश्रा ( द्वितीय कमान अधिकारी 95 बटालियन) थे । मुख्य अतिथि ने पर्यावरण तथा जल संरक्षण के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जागरूक किया तथा पौधरोपण करने के लिए जागरूक किए। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों ने भी सभी लोगों को एक एक पौधे अपने जन्मदिन पर व शादी की सालगिरह पर लगाने के लिए जागरूक किए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह पर्यावरण ब्राण्ड अम्बेसडर ने की अनिल सिंह ने सभी लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण एवं जल संरक्षण व पौधारोपण का शपथ दिलाया। इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रधानाचार्य अर्चना सिंह राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मलदहिया व दीपा जयसवाल प्रधानाचार्य राज की बालिका इंटर कॉलेज टीकरी वाराणसी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर 95 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों, तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका कुसुमलता मौर्या, नसरीन बानो, दुर्गेश नंदिनी, अर्चना सिंह, डाली रानी, प्रतिमा जायसवाल, अर्चना तिवारी, अरुणा शर्मा, सुधा शर्मा, रजनी दिवेदी, सलोनी प्रकाश, आभार जैन, किरन बाला आदि लोगों ने भाग लिया।