प्रधानमंत्री राशन लेने वाले लाभार्थी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राशन लेने वाले लाभार्थी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे संवाद
5 अगस्त को होगा अन्नोत्सव
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में समस्त राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निःशुल्क खाद्यान्न साथ मे राशन ले जाने हेतु बैग भी वितरित होगा
वाराणसी, मंगलवार 3 अगस्त। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में समस्त राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निःशुल्क खाद्यान्न जिसमें 3 किलोग्राम गेहूं एवं 2 किलोग्राम चावल की दर से निःशुल्क वितरित होगा। राशन ले जाने के लिए फ्री में कैरी बैग भी मिलेगा। 5 अगस्त को व्यापक रूप से जनपद के समस्त राशन की दुकानों से निःशुल्क राशन वितरण का कार्यक्रम “अन्नोत्सव” के रूप में संपन्न होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राशन लेने वाले लाभार्थी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी करेंगे। जनपद में उक्त अन्नोत्सव के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। जनपद की 1372 राशन की दुकानों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री के संवाद व कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। जिससे हर राशन की दुकान पर आमंत्रित लाभार्थी देख-सुन सकेंगे। मंत्री, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, ब्लाक प्रमुख, पार्षद एवं ग्राम प्रधान, विभिन्न क्षेत्रों के ख्याति प्राप्त गणमान्य नागरिक अलग-अलग राशन की दुकानों पर उपस्थित होकर राशन कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पत्र के साथ राशन, कैरी बैग एवं फोल्डर वितरित करेंगे। निःशुल्क राशन वितरण 5 से 16 अगस्त तक होता रहेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सस्ते गल्ले की दुकानों से अन्नोत्सव कार्यक्रम के दौरान कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पत्र, कैरी बैग एवं फोल्डर उपलब्ध कराए जाने हेतु सूचना विभाग द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को अब तक 135000 बैग, 160000 फोल्डर तथा 80000 मुख्यमंत्री के पत्र का लिफाफा उपलब्ध कराया जा चुका है।