महंगे उपकरण हॉस्पिटल से चोरी कर बेचने वाले अभियुक्त को भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
दूसरे हॉस्पिटलों को चोरी के उपकरण बेचने वाला अभियुक्त समान के साथ हुआ गिरफ्तार,
लगभग बीस लाख रुपये का सामान चार हॉस्पिटलों से हुआ बरामद।
चारो हॉस्पिटलों के खिलाफ हुआ कार्यवाही।
चार हॉस्पिटलों के डॉक्टरों को समान के साथ गिरफ्तार किया गया, लाख़ो रुपये की मशीन को मात्र दस से पन्द्रह हजार में खरीदते थे।
महमूरगंज स्थित निजी अस्पताल का ही मैनेजर चोरी कर सामानो को बेचता था,
समान बेचने वाला अभियुक्त निकला अस्पताल का मैनेजर,
अभियुक्त आनंद कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी कपसेठी का है।
मामले का खुलासा पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम ने किया।
गिरफ्तार अभ्युक्तो में शिवा हॉस्पिटल के डॉक्टर श्याम नारायण मौर्या,
ओम हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष कुमार सिंह,
श्रेष्ठा हॉस्पिटल के डॉक्टर शिव कुमार यादव,
मेडिक्स लाइफ केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर अरुण कुमार यादव को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
चारों अस्पताल के पास से मिले सामान की कीमत बीस लाख रु है।
महमूरगंज स्थित निजी अस्पताल के डाक्टर की लिखित शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मैनेजर को सामान ले जाते देख कर गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी काशी जोन के द्वारा पकड़ने व वाले पुलिस टीम को दस हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा किया।