व्यापारियों को बेवजह लाठी मारना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड,
वाराणसी
पहाड़िया मंडी में पुलिसकर्मी को बेवजह व्यापारियों को लाठी मारना पड़ा भारी,
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने किया सस्पेंड,
लालपुर-पांडेयपुर थाने के पुलिसकर्मियों की लगातार किये जा रहे करतूतों से वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस पर सवाल उठता आ रहा, कुछ दिनों पहले वाराणसी के पूर्व एसएसपी के भाई को थाने में प्रताड़ित करने के बाद शुक्रवार को लालपुर-पांडेयपुर थाने के एक पुलिसकर्मी द्वारा दुकानदारों पर लाठी चलाने का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया वायरल हुआ,
वीडियो की जानकारी मिलते ही वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने संबंधित पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है,पुलिस कमिश्नर ने उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिये,वायरल वीडियो वाराणसी की पहड़िया मंडी का बताया जा रहा है, वीडियो में थाना लालपुर पांडेयपुर के दरोगा मनीष पाल एक दुकान में घुसते दिखाई दे रहे हैं और तुरंत ही वहां खड़े एक दुकानदार को लाठी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो में पुलिसकर्मी मनीष पाल ने वहां खड़े एक व्यक्ति के सीने पर डंडा लगाकर उसे धक्का दिया,
वीडियो वायरल होने के बाद मंडी के अन्य व्यापारियों को जानकारी होने पर वहा दर्जनों की संख्या मे जुट गएऔर आरोप लगाया कि उक्त दरोगा आये दिन यहाँ आकर व्यापारियों से पैसा वसूली के नाम पर दुर्व्यवहार करता है,और अक्सर मुनीम और लेबरों से भी मारपीट करता है,मामला सीसीटीवी में कैद हो जाने से जंगल में आग की तरह फैल गया, फिलहाल इस घटना से आक्रोशित मंडी समिति के पदाधिकारियों ने मंडी को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का एलान भी कर दिया है,