नोएडा मे प्रदूषण नियंत्रण अभियान चला, 26 लोगों पर 17 लाख पचास हजार का लगा जुर्माना,
नोएडा मे प्रदूषण नियंत्रण अभियान चला, 26 लोगों पर 17 लाख पचास हजार का लगा जुर्माना,
दीपावली के बाद दिल्ली एनसीआर मे प्रदूषण का तापमान बहुत ऊपर चला गया है,
गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण फैलाने वाले 26 लोगों पर 17.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दौरा किया, प्रदुषण बोर्ड टीम ने औद्योगिक इकाई, निर्माणाधीन साइट समेत 26 स्थानों पर छापेमारी की हैं। इन 26 जगहों पर उन्हें ग्रैप के नियमों का उल्लंघन होता मिला था। बोर्ड की ओर से जुर्माने की रकम वसूल करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को भी पत्र लिखा गया है,
आपको बता दें कि दीवाली के बाद से वायु प्रदूषण ज्यादा बढ़ गया है, दीवाली की अगली सुबह वायु गुणवत्ता 999 दर्ज की गई। शनिवार को भी वायु प्रदूषण बेहद खराब है। शनिवार को वायु गुणवत्ता 491 रिकॉर्ड की गई है। एनसीआर में वायु प्रदूषण ज्यादा बढ़ गया है।प्राधिकरण के ठेकेदार, बिल्डर, अस्पताल और आवासीय लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जल्द से जल्द प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिला प्रशासन को जुर्माना वसूलने के लिए पत्र लिखा है,