एक दशक तक प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार ने उनका अपमान किया-राहुल गांधी
सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री
भारत माता के महान सपूत डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार द्वारा उनका सरासर अपमान किया गया,
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट कर के बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है की एक दशक तक वह भारत के प्रधानमंत्री रहे, उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना और उनकी नीतियां आज भी देश के गरीब और पिछड़े वर्गों का सहारा हैं।आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किए गए ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे पाए।
डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं। सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था,
वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है जब मेरे पिता प्रणब मुखर्जी का 2020 में निधन हुआ था तो कांग्रेस नेतृत्व ने इस मामले में मुझे गुमराह किया था,
तब कांग्रेस ने ना तो कोई शोक सभा आयोजित की थी और ना ही CWC की बैठक बुलाई थी,
शर्मिष्ठा मुखर्जी का ये बयान तब आया है जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है जिसमे वो पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का राजधानी दिल्ली मे स्मारक बनावने की अपील की है,