सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
वाराणसी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126 जयंती पर गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी एवं युवा प्रकोष्ठ वाराणसी से जुड़े गायत्री साधकों ने दोपहर 12 बजे से आई एम ए लहुराबीर वाराणसी के प्रांगण में स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित “रक्तदान महादान” कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा समन्वयक ओम कुमार बिंद एवं अनिलेश तिवारी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। कार्यक्रम संयोजक गंगाधर उपाध्याय ने रक्तदानियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप द्वारा किया गया यह रक्तदान अनेकों जरूरतमंद लोगों के जीवन में जीवन की आस का कार्य करेगा। आपके द्वारा किया गया यह कार्य महादान की श्रेष्ठ श्रेणी में आता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समन्वयक युवा प्रकोष्ठ पड़ाव डॉक्टर भगवान दास ने कहा कि आप सभी बहादुर सृजन सैनिक हैं ।
आप द्वारा निर्भीक होकर किये जा रहे रक्तदान उन लोगों के लिए जो रक्तदान करने से डर रहे हैं में शक्ति और रक्तदान के लिये प्रेरित करने का कार्य करेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्तदानी एवं जिला युवा समन्वयक (ग्रामीण) ओमकुमार बिंद ने कहा कि अभी तक रक्त का न तो कोई विकल्प बना है और न ही रक्त को बनाया जा सकता है। इसलिए बीमार एवं घायल लोगों के जीवन की रक्षा हेतु एक ही उपाय है और वह है रक्तदान। आध्यात्मिक संदेशवाहक अनिलेश तिवारी ने उपस्थित साधकों को रक्तदान हेतु संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम गायत्री साधक जरूरतमंद लोगों के जीवन रक्षा हेतु रक्तदान हेतु हमेशा तैयार रहेंगें। गायत्री साधकों ने “तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा “का नारा लगाया। आई एम ए बिल्डिंग लहुराबीर स्थित ब्लड बैंक में अतुल चौबे, ओमकुमार, सोमारू यादव, सर्वेश पांडेय, मनीष अग्रहरि सहित 24 गायत्री साधकों ने रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में रवि जायसवाल, विकास सिंह, कृष्ण कुमार पाल सुनील कुमार मौर्या, पंडित गंगाधर उपाध्याय, हरिशंकर मौर्या, डॉक्टर भगवान दास, भूपेंद्र पाठक, अश्विनी पटेल, रजनीश कुमार मल्होत्रा, रमेश सिंह, रमेश कुमार गुप्ता, किरण तिवारी पुष्पा गुप्ता, कविता, कुमारी श्रुति सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया ।