राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन की 89 वीं कड़ी का किया गया आयोजन
राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन की 89 वीं कड़ी का किया गया आयोजन
अरुणोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विश्वनाथ शर्मा ने स्वयंसेवकों को किया संबोधित
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव और एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन की 89 वीं कड़ी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन की 89वीं कड़ी के मुख्य अतिथि के रूप अरुणोदय विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के कुलपति प्रोफेसर विश्वनाथ शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मंच कला संकाय की अध्यक्षा प्रोफेसर लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता पंजाब विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की प्रख्यात गायिका प्रोफेसर पंकज माला शर्मा ने की। आरंभ में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम और अमृत महोत्सव कार्यक्रम के विविध पक्षों पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती ने विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ नई दिल्ली के युवा तबला वादक स्वयंजीत पात्रा के तबला वादन से हुआ। इसके उपरांत अरुणाचल प्रदेश ईटानगर की गोंगम काडू द्वारा जनजातीय लोकनृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का समापन अरुणाचल प्रदेश की जानी-मानी लोकगीत गायिका पानये पिन्या के लोकगीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम में डॉ त्रिपुरारी कांत शर्मा, डॉ सार्थक कुमार मोहंती ब्रह्मानंद, डॉ पूनम जायसवाल, प्रोफेसर पूनम सिंह, डॉ संध्या शर्मा, डॉ नीलिमा सिंह, प्रोफेसर उपेंद्र सिंह, प्रोफेसर पंकज माला शर्मा, डॉ खुशबू मिश्रा, डॉ महेंद्र प्रसाद कुशवाहा, पंडित मंगलेश कुमार, डॉ सच्चिदानंद त्रिपाठी, डॉ पूनम जयसवाल, निधि चौरसिया , डॉ पूनम जायसवाल, डॉ अनामिका वर्मा, डॉ ऋतुराज सहित अनेक अतिथिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेन्द्र ने किया।