मंत्री ने 54 लाख 18 हजार रुपए धनराशि से होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य का किया लोकार्पण
वाराणसी। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाफ न्यायालय शुल्क पंजीयन रविंद्र जायसवाल ने आज शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के शिवपुर कोट और शिवपुर कोट से वाराणसी जौनपुर मार्ग के समीप जो अलग स्थानों पर कुल 54 लाख 18 हजार रुपए की धनराशि से होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया।
यह कार्य डूडा द्वारा कराया जा रहा है। शिवपुर कोट के इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य पर 33.4 लाख तथा कोर्ट से वाराणसी जौनपुर मार्ग के समीप इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य पर 21. 14 लाख की धनराशि व्यय होगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, जगदीश त्रिपाठी, भाजपा पार्षदगण संदीप त्रिपाठी, मदन मोहन दुबे, रोहित मौर्य, सुरेंद्र राजभर, सुशील गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव के अलावा जय सिंह, पप्पू, विकास झा, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।