ऐसा संगठन जो निस्वार्थ भाव से करता है लोगों की मदद
ऐसा संगठन जो निस्वार्थ भाव से करता है लोगों की मदद
समय के साथ हैं पुलिस का भी करता है सहयोग
वाराणसी। काशी में एक ऐसा संगठन भी है जो लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए तत्पर रहता है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की भी काफी मदद करता है। जी हां हम बात कर रहे हैं समाज संगठन का जो किसी भी पर्व त्यौहार गंगा स्नान सहित अन्य तीज त्योहारों पर उन लोगों की मदद के लिए तत्पर रहता है। अभी 1 फरवरी को ही मौनी अमावस्या का पर्व था। जिसमें समाज संगठन ने अपनी टीम के साथ काशी के 84 घाटों पर लगकर लोगों को सहयोग तथा सुझाव देती रहे। बता दें कि मौनी अमावस्या स्नान के पावन पर्व के अवसर पर समाज संगठन सोसाइटी उत्तर प्रदेश वाराणसी शाखा भेलूपुर परिवार प्रातः काल 5:00 बजे भोर से लेकर के दोपहर के 3:00 बजे तकसभी पदाधिकारियों स्वयंसेवकों की ड्यूटी अस्सी घाट से लेकर मानसरोवर घाट तक शांति व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने हेतु घाट पर आए स्नान करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने हेतु ट्रैफिक व्यवस्था को सुगमता पूर्वक संभालने हेतु कोविड-19 उत्तर प्रदेश सरकार वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा दिए गए पर्व के लिए उच्च दिशा निर्देशन का पूर्णतः पालन कराने में सहयोग प्रदान करने हेतु ड्यूटी लगाई किया। इस टीम में विजय मिश्रा (शाखा प्रभारी), जिउत राम चौधरी, मोहम्मद रफीक शाह (शाखा अध्यक्ष), आलोक कुमार मल्लिक (शाखा उपाध्यक्ष), रमाकांत यादव, नुरुल हुदा, दिलीप कुमार, द्वारका प्रसाद, नंदलाल भारती, नीतीश सोनी, रमेश मौर्या, रवि कांत दुबे, अमन उपाध्याय, संतोष कुमार यादव, राजेश सोनकर, सुंदर कुमार जालान, आदि कर्मठ कर्म योगी स्वयंसेवक घाट सहित अन्य जगहों पर उपस्थित रहकर ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। समाज संगठन सोसाइटी इसी प्रकार से सभी सामाजिक कार्यों में एवं सभी पर्व पर अमूल्य योगदान देकर ड्यूटी का कार्य करते हुए जिला प्रशासन जिला पुलिस प्रशासन कमिश्नरेट वाराणसी का 2 अक्टूबर 1985 स्थापना दिवस से लेकर अभी तक सहयोग प्रदान करते रहे हैं।