समस्त एनओसी मामलों को कर दिए गए निस्तारित- कमिश्नर
औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत प्राप्त समस्त एनओसी मामलों को कर दिए गए निस्तारित- कमिश्नर
वाराणसी, शुक्रवार 23 जुलाई। औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत प्राप्त एनओसी प्रकरणों की आयुक्त अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कमिश्नरी सभाकक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रतिभाग करते हुए बताया कि वाराणसी मंडल में 17 प्रकरण एनओसी के आए थे, जिसमें 10 प्रकरण में एनओसी जारी हो चुके हैं। 05 प्रकरण में एमएसएमई में कन्वर्जन में चले गए हैं। 02 मामले निरस्त किए गए। समस्त प्रकरण निस्तारित हो चुके हैं, कोई लंबित नहीं है। उद्योग बंधु की मंडलीय बैठक के नियमित की जा रही है, उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता से निस्तारण किया जा रहा है। आयुक्त अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश ने वाराणसी के कमिश्नर व यहां की कार्रवाई को अच्छा बताया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह तथा पूरे प्रदेश के आयुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।