बीएचयू एनएसएस के द्वारा राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का किया गया आयोजन
बीएचयू एनएसएस के द्वारा राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का किया गया आयोजन
युवा कलाकारों ने नृत्य संगीत से लोगों का मोहा मन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव और एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन की 87 वीं कड़ी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन की 87वीं कड़ी के मुख्य अतिथि के रूप में अरुणोदय विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के कुलपति प्रोफेसर बीएन शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगीतज्ञ परिवार के महानिदेशक पंडित देवेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जाने-माने तबला सम्राट पंडित रवि नाथ मिश्रा ने किया। आरंभ में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम और अमृत महोत्सव कार्यक्रम के विविध पक्षों पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती ने विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ के किशोर कलाकार आराध्य प्रवीण के तबला वादन से हुआ। इसके उपरांत वाराणसी के युवा कलाकार आयुष मिश्रा द्वारा राग यमन में शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति की गई। उन्होंने अपने गायन का समापन वाराणसी की प्रसिद्ध ठुमरी से किया। तत्पश्चात वाराणसी के ही युवा कलाकार संदीप मौर्य ने कथक नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम जायसवाल, प्रोफेसर पूनम सिंह, डॉ संध्या शर्मा, डॉ नीलिमा सिंह, प्रोफेसर उपेंद्र सिंह, प्रोफेसर पंकज माला शर्मा, डॉ खुशबू मिश्रा, डॉ महेंद्र प्रसाद कुशवाहा, पंडित मंगलेश कुमार, डॉ सच्चिदानंद त्रिपाठी, डॉ पूनम जयसवाल, निधि चौरसिया, डॉ पूनम जायसवाल, डॉ अनामिका वर्मा, डॉ ऋतुराज सहित अनेक अतिथिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अरुणोदय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ पंकज बोरा ने किया।