पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर काशी मे कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कार्यक्रम का किया आयोजन,
अस्सी घाट पर लोक कल्याणकारी सप्ताहिक,50 साल 50 रक्तदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
काशी में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जन्मदिन मना रही,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस को काशी में समाजवाद पार्टी के कार्यकर्ता अनोखे तरीके से मना रहे हैं। उनके जन्मदिवस को कार्यकर्ता “लोक कल्याणकारी सप्ताहिक” के रूप में मना रहे हैं। अखिलेश यादव के 50 वर्ष पूरे होने पर “50 साल 50 रक्तदान” कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी के अस्सी घाट पर किया गया। जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ समाजवादी के पदाधिकारियों एवं नेताओं ने हिस्सा लिया और रक्तदान किया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र नेता आशुतोष सिंह यीशु ने कहा कि हम सभी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिवस लोक कल्याण सप्ताह के रुप में मना रहे हैं इस क्रम में हम सभी 1 सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे उनके जन्मदिन के दिन हमने पत्रक बांटने का काम किया। उस पत्रक में समाजवाद पार्टी की योजनाओं को विस्तार से बताया गया और उसे जन-जन तक पहुंचाया गया।
तथा आज हम सभी युवाओं की टीम अस्सी घाट पर रक्तदान करेगी। रक्तदान करने का हमारा उद्देश्य है कि जनता के बीच में हम उन्हें वह संदेश दें कि हम उनके सुख दुख में भी उनके साथ हैं। समाजवादी पार्टी के लोगों ने कहा कि “50 साल 50 रक्तदान” हम सभी आज बनारस के अस्सी घाट पर करेंगे। जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ साथ काशी के विभिन्न क्षेत्र के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर एवं सौरभ आनंद,गुलाम सरवर,राजू राय, युवराज सुमित,धीरज,सुनील एवं अन्य समाजवादी पार्टी के छात्र नेता एवं पदाधिकारी मौजूद बड़ी संख्या में मौजूद रहें।