शिंदे गुट में शामिल हो 48 वोटों से जीता सांसद का चुनाव,मुंबई पुलिस नेजोगेश्वरी प्लाट घोटाले मामले की जांच’ को किया बंद,
मुंबई पुलिस ने सांसद को क्लीन चिट देते हुए मामले की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की,नवनिर्वाचित सांसद रवींद्र वायकर को जोगेश्वरी प्लाट घोटाले मामले मे मिली राहत,
शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नवनिर्वाचित सांसद रवींद्र वायकर को बड़ी राहत मिली है. जागेश्वरी प्लॉट घोटाला मामले में सांसद पर लगे सभी आरोप वापस ले लिए गए हैं. मुंबई पुलिस ने सांसद को क्लीन चिट देते हुए मामले की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. मुंबई पुलिस ने कहा कि नगर निगम ने गलतफहमी के कारण वायकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था,
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के सांसद रवींद्र वायकर के खिलाफ जागेश्वरी प्लॉट घोटाला मामले में चल रही जांच की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है. क्लोजर रिपोर्ट में मुंबई पुलिस ने नवनिर्वाचित सांसद के खिलाफ सभी आरोपों को वापस लेते हुए उन्हें क्लीन चिट दी और कहा कि BMC ने गलतफहमी के कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था,
जोगेश्वरी प्लॉट घोटाला मामले में रवींद्र वायकर, पत्नी मनीषा और वायकर के पार्टनर आसु नेहलानी, राज लालचंदानी, पृथपाल बिंद्रा और आर्किटेक्ट अरुण दुबे के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने वायकर पर महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित भूमि पर फाइव स्टार होटल बनाकर 500 करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया था. नगर निगम अभियंता संतोष मंडावकर की शिकायत पर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इस हेराफेरी के कारण नगर पालिका के रेवेन्यू को नुकसान हुआ,
चुनाव से पहले शिंदे गुट में शामिल हुए थे वायकर