महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों का उमड़ा जनसैलाब,पुलिस कमिश्नर वाराणसी सुबह ही सुरक्षा व्यवस्था जांचने पंहुचे काशीधाम,
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश सुबह ही सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने स्वयं पंहुचे काशीधाम,
पुलिस कमिश्नर से लेकर थाना प्रभारी तक दर्शनार्थियों की भीड़ को संभाल मदद करते रहे,
जगह-जगह सामाजिक संस्था के लोग दर्शनार्थियों को पानी और फल वितरित करते दिखाई पड़े,
काशी मे महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शनार्थियों का देर रात से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी लाखों भक्तों के काशी में पहुंचने की वजह से सभी होटल और धर्मशालाएं पूरी तरह भरे हुए हैं, एक दिन पहले ही पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रेफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई थी,शहरों के कोने कोने पर सुरक्षा व्यवस्था जांचते पुलिस अधिकारी नजर आ रहे थे और आज पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश स्वयं अलसुबह काशीधाम पहुँच सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली,
कहतें हैं काशी के कड़ कड़ मे भोले शंकर वास करते हैं आज महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी के सभी शिवालयों में भोर से ही दर्शनार्थियों का रेला दर्शनों के लिए उमड़ा,जगह जगह भक्त शिवबारात निकाल हर हर महादेव का उद्घोष करते बाबा के धाम पहुँच रहे हैं, जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी ना हो कमर कसकर निगरानी में लगी है, 👆महाशिवरात्रि पर्व पर मंगला आरती दर्शन,