पंचायत भवन नहवानीपुर में स्वच्छता मेले का हुआ आयोजन
आदर्श विकास खंड सेवापुरी में नीति आयोग के प्रोजेक्ट अभियान के तहत पंचायत भवन नहवानीपुर में स्वच्छता मेले का हुआ आयोजन
वाराणसी, शनिवार 20 फरवरी। आदर्श विकास खंड सेवापुरी में नीति आयोग के प्रोजेक्ट अभियान के तहत पंचायत भवन नहवानीपुर में स्वच्छता मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा आकर्षण पोषण स्टाल लगाया गया। पोषण स्टाल पर स्थानीय खाद सामग्री से बने विविध पोस्टिक व्यंजन एवं 10 खाद्य समूह का प्रदर्शन किया गया।
किशोरी पोषण सेनानी की बालिकाओं द्वारा आकर्षण पोषण रंगोली बनाई गई साथ ही लोगों को मटक विधि के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई।किशोरी बालिकाओं द्वारा स्वागत गान तथा स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा देवी भवानीपुर धारा पोषण सेनानी ग्रुप के किशोरी कुमारी वंदना कुमारी निशा कुमारी नंदनी मोर्या को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति -पत्र प्रदान किया गया।
स्वच्छता मेले में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा सिंह, मुख्य सेविका रेनू पांडे, सीताराम, विजया देवी एवं अन्य अन्य ग्रामवासी उपस्थित रह कर आयोजन को सफल बनाने में हेतु योगदान दिया गया।