दक्षिण कोरिया मे लैंडिंग करते प्लेन हुआ क्रैश,179 लोगों के मौत की आशंका,
जेजू एयर के बोइंग 737-800 विमान थाईलैंड के बैंकॉक से मुआन आ रहा था,
खराब मौसम या विमान पक्षी से टकराई ? पायलट ने क्यों कराई क्रैश लैंडिग? 179 लोगों की चली गई जान,
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने इस त्रासदी पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस कठिन घड़ी में प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करेगी,
दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए एक दिल दहला देने वाले हादसे में 179 यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा जेजू एयर के बोइंग 737-800 विमान के साथ हुआ, जो थाईलैंड के बैंकॉक से मुआन आ रहा था. विमान में कुल 181 लोग सवार थे. दुर्घटना से पहले के वीडियो में विमान को दीवार से टकराने से पहले अपने पेट पर घिसटते हुए देखा गया,दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने हादसे में दो लोगों को छोड़कर बाकी सभी यात्रियों के मारे जाने की संभावना जताई है, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विमान का लैंडिंग गियर काम नहीं कर रहा था, और पायलट ने बेली लैंडिंग की कोशिश की थी,
योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने नियमित लैंडिंग प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. इसके बाद पायलट ने क्रैश लैंडिंग करने की कोशिश की, जो पक्षी के टकराने के कारण हो सकती है,
हालांकि, हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि विमान के लैंडिंग गियर निष्क्रिय हो गए थे,
सोशल मीडिया पर कई पूर्व पायलटों और विशेषज्ञों ने इस हादसे पर सवाल उठाए हैं. कुछ का कहना है कि विमान की गति रनवे पर उतरते समय बहुत अधिक थी, जबकि अन्य ने पूछा कि अगर बेली लैंडिंग की योजना बनाई गई थी, तो रनवे के पास अग्निशमन दल क्यों मौजूद नहीं थे. इसके अलावा, कुछ ने यह भी सवाल किया कि विमान ने चक्कर क्यों नहीं लगाया, जो आमतौर पर तकनीकी खराबी से प्रभावित विमान करते हैं.हादसे की वजहों की सटीक जानकारी नहीं
मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने कहा कि दुर्घटना का कारण पक्षी से टकराना और खराब मौसम हो सकता है, लेकिन सही कारण की पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी.
एयरलाइन ने ईमानदारी से मांगी माफी,
इस हादसे पर जेजू एयर ने खेद जताया और कहा कि वह हर संभव सहायता प्रदान करेगी. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, “हम पूरी तरह से दुर्घटना के प्रभाव से निपटने के लिए काम करेंगे और शोक संतप्त परिवारों के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं,