ग्राम पंचायत भवन में हर्सोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सुसुवाही ग्राम पंचायत भवन में हर्सोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
वाराणसी। पूरे देश में गणतंत्र दिवस पूरे सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सुसवाही स्थित ग्राम पंचायत भवन में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सुसुवाही ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी ने ध्वजारोहण कर जनमानस को देश की महत्ता के बक़रर में बताया। वहीं गुडडू पटेल ने बताया कि गणतंत्र दिवस हम सभी भारतीयों के अंदर हर्ष, उल्लास और नए सोच का संचार करता है। देशवासियों को यह संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित करता है कि वो अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अपने देश की रक्षा, गौरव और उत्थान के लिए सदा समर्पित रहेंगे। गंगामित्र धर्मेन्द्र पटेल ने वंदे मातरम नारे के साथ वीर योद्धाओं को नमन करते हुए ग्रामीणों को माँ गंगा की महत्ता के बारे में अवगत कराया वही गङ्गा स्वच्छता हेतु शपथ भी दिलवाया। समाजसेवी शैलेश वर्मा ने गणतंत्र दिवस की महत्ता के बारे में बताया । इस अवसर पर गुड्डू पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, आशीष पटेल, राजेश पटेल, मिन्ता लाल, संतोष पल, संजय शर्मा, ओपी शर्मा, शैलेश वर्मा, रामावतार नगर निगम के कर्मचारी व ग्रामीण जनमानस उपस्थित रहे ।