कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कोरोना वैक्सीन का अपना दूसरा डोज लगवा छावनी क्षेत्र अस्पताल मे टीकाकरण का कराया शुभारंभ,
कैंट विधायक ने अपना कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा छावनी क्षेत्र अस्पताल में कोरोना टीकाकरण का कराया शुभारंभ,
पहला डोज लगवाने के बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे,
वाराणसी- विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में छावनी क्षेत्र के अस्पताल में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ कराया,विधायक ने स्वयं वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाकर टीकाकरण का शुभारंभ किया,
कैन्ट विधायक ने अपने विधान सभा क्षेत्र में छावनी क्षेत्र के अस्पताल में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ कराया, इस अवसर पर विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारों का लक्ष्य है शत प्रतिशत टीकाकरण, इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं, इसी क्रम में मेरे प्रस्ताव पर छावनी अस्पताल में भी टीकाकरण शुरू कराया जा रहा है,
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव जो पहली डोज़ लेने के बाद पॉजिटिव हो गए थे, उनकी दूसरी डोज़ बाकी थी आज अस्पताल कर्मियों ने उनकी दूसरी डोज लगाकर टीकाकरण का शुभारंभ किया,
इस अवसर पर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार दास, पार्षद शैलजा श्रीवास्तव, मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिमन्यु सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राम मनोहर द्विवेदी, मंडल महामंत्री मुकेश गुप्ता, मंडल मन्त्री रोहित गुप्ता व अन्य उपस्थित थे,