एसपी यातायात ने 7 घंटे के लिए टोल प्लाजा को कराया फ्री
फास्ट टैग न लगने के कारण वाहनों की लग गई थी लंबी कतार
वाराणसी, गुरुवार 18 फरवरी। पुलिस अधीक्षक यातायात श्रवण कुमार सिंह ने प्रेस/मीडिया के माध्यम से समस्त वाहन स्वामियों व चालकों से अपील करके सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा है कि समस्त वाहन स्वामियों व चालक अपने-अपने वाहनों पर फास्ट टैग अविलम्ब लगवा लें, ताकि टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने में समय की बचत हो सके तथा वह यातायात के दबाव से बच सकें।
मार्ग पर लगे जाम को देखते हुए यातायात पुलिस अधीक्षक ने डाफी टोल प्लाजा को 7 घण्टे के लिए फ्री करा दिया है। बता दे कि फास्ट टैग न लगाकर आने वाले भारी वाहनों के कारण बिहार की तरफ से आने वाले मार्ग पर लगभग 20 किलोमीटर एवं चुनार मार्ग पर चुनार तक भारी वाहनों का लंबा जाम लगा था।
आम जनमानस को आवागमन में हो रही परेशानी हो दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में जनहित को ध्यान में रखते हुए डाफी टोल प्लाजा को 7 घण्टे के लिए फ्री करा दिया गया। ज्ञात हो कि अभी तक मात्र 40 प्रतिशत वाहनों पर ही फास्ट टैग लगा है।