उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए घाटों सहित कुंड और सरोवरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
- उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए घाटों सहित कुंड और सरोवरों पर उमड़ा आस्था का सैलाब,
आस्था का महापर्व छठ पूजा पर उगते सूर्य को अर्ध्य देने के लिए व्रतियों सहित श्रद्धालुओं में उत्साह दिख रहा था,
महिलाएं और पुरुष सिर पर टोकरी और उसमें फल फूल एवं पूजा का सामान लेकर घाटों पर पहुंचे, सूर्य को अर्घ्य देने से पहले महिलाओं ने लोकगीत गाते हुए पूजन किया, घाटों किनारे घुटनो व कमर तक पानी में खड़े होकर सभी व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया,
वहीं जिला प्रशासन भी छठ पूजा के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से महकमा के सभी लोग सड़कों पर उतर सुरक्षा जायजा ले रहे थे वाराणसी के आईजी रेंज विजय सिंह मीणा जहां कल घाटों पर सुरक्षा का जायजा ले रहे थे वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक रात दिन एक कर आज उगते सूर्य को अर्ध्य देने के वक्त भी सुबह भोर में ही घाटों और कुंड सरोवरों का निरीक्षण करते देखे गए एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी और एडीएम सिटी सहित वाराणसी महकमे के सभी उच्च अधिकारी सड़कों पर सुरक्षा का जायजा लेते रहे और सड़कों पर पैदल भृमण करते दिखे, घाटों और सरोवरों पर एन डी आर एफ के लोगों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद दिखे,
वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक उगते सूर्य को अर्ध्य देने के दौरान सुबह भोर में ही पहुंचे घाटों और सरोवरों पर,
वाराणसी के एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी घाटों पर सुरक्षा जायजा लेते हुए,