प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना 2 का किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उज्ज्वला योजना 2.0 का किया शुभारंभ
गरीब ग्रामीण परिवारों तक एलपीजी पहुंचेगी तथा उन्हें प्रदूषण मुक्त किया जाएगा
कनेक्शन परिवार की महिला के नाम पर दिया जाएगा जो महिला सशक्तिकरण की ओर कदम है
लकड़ी आदि के उपयोग से उत्पन्न धुँए से होने वाली विभिन्न अस्थमा आदि बीमारियों से मुक्ति मिलेगी
ग्लोबल वार्मिंग, वनरोपण की ओर हो रहे प्रयासों को अपरोक्ष सहायता मिलेगी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिसे महोबा से लांच किया गया। इस उपलक्ष्य में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में लोगों द्वारा देखा व सुना गया। वाराणसी जिले में इसका आरम्भ विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पूनम मौर्य, एडीएम (आपूर्ति), जिला पूर्ति अधिकारी, आईओसीएल के अधिकारीगणों तथा वितरकगणों की उपस्थिति में किया गया तथा नए परिवारों की महिलाओं को कनेक्शन बाँटे गये। आईओसीएल के वाराणसी फील्ड अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि इस योजना के माध्यम से बचे हुए गरीब ग्रामीण परिवारों तक एलपीजी पहुंचेगी तथा उन्हें प्रदूषण मुक्त किया जाएगा। कनेक्शन परिवार की महिला के नाम पर दिया जाएगा जो महिला सशक्तिकरण की ओर कदम है। लकड़ी आदि के उपयोग से उत्पन्न धुँए से होने वाली विभिन्न अस्थमा आदि बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। ग्लोबल वार्मिंग, वनरोपण की ओर हो रहे प्रयासों को अपरोक्ष सहायता मिलेगी।